Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लोक कल्याणार्थ पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का होगा आयोजन

 लोक कल्याणार्थ पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का होगा आयोजन



महराजगंज जौनपुर 


क्षेत्र के सवंसा हनुमान मंदिर के प्रांगण में लोक कल्याणार्थ पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 1 जनवरी 2025 से 5 जनवरी 2025 तक किया जा रहा है। जिसकी जानकारी यादवेद्र प्रताप सिंह लव कुश भाजपा मंडल अध्यक्ष महराजगंज ने दी बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय श्री राम कथा कराई जा रही है जहां काशी की धरती से पधारे कथावाचक निरजानंद शास्त्री द्वारा क्षेत्र वासियों को यह कथा 1:00 बजे दोपहर से सायं 5:00 बजे तक सुनाई जाएगी तथा यज्ञ और पूर्णाहुति 6 जनवरी 2025 की जाएगी वही समस्त क्षेत्र वासियों से निवेदन करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा का श्रवण करे और अपने को धन्य बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं