ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया भाग।
ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी में बच्चों ने लिया भाग।
बरईपार जौनपुर
स्थानीय द्वारिका प्रसाद इंटर कॉलेज दशरथपुर में आज ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल के बच्चों ने निष्प्रयोज्य शादी नव वर्ष का ग्रीटिंग कार्ड बनाया और अलग-अलग कलर भरकर उसमें नए साल के शुभकामना संदेश तैयार किए। बेकार की पड़े शादी कार्ड से ही पूरा ग्रीटिंग कार्ड तैयार किया गया और अनेकों प्रकार की डिजाइन युक्त कार्ड तैयार किए गए ।प्रदर्शनी में बच्चों ने नए साल के लिए ग्रीटिंग कार्डों की खरीदारी भी किया प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जौनपुर पत्रकार संघ मछली शहर के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रीटिंग कार्ड नय मे साल में संदेश देने का एक माध्यम है आजकल इलेक्ट्रॉनिक संदेश के आगे इसका महत्व भले ही काम हो गया है लेकिन कार्डों के ऊपर बच्चों ने अपने हाथ से जो चित्रकला और हस्तकला का उपयोग करके इसको तैयार किया गया है यह वास्तव में काबिले तारीफ है। ग्रीटिंग कार्ड बनाने से बच्चों के अंदर चित्रकला और कागजों की डिजाइन में कलर भरना दृश्य चित्रों को बनाना आदि हुनर का विकास होता है. ग्रीटिंग कार्ड प्रदर्शनी के आयोजन करता उदित नारायण तिवारी ने बताया कि ग्रीटिंग कार्ड के माध्यम से बच्चों के अंदर चित्रकला और कागज में रंग भरने की कला का विकास करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य संदीप कुमार मिश्रा प्रबंधक आशा पांडेय आनंद कुमार पांडेय स्वतंत्र तिवारी अजय कुमार यादव आदि लोग उपस्थित रहे
Post a Comment