रॉयल फ्रूडेंस डिग्री कॉलेज में लखीमपुर सुपर किंग और लखीमपुर लिटिल चैंप के मध्य खेल गया उद्घाटन मैच
रॉयल फ्रूडेंस डिग्री कॉलेज में लखीमपुर सुपर किंग और लखीमपुर लिटिल चैंप के मध्य खेल गया उद्घाटन मैच
रॉयल फ्रूडेंस डिग्री कॉलेज में खेले गए आज उद्घाटन मैच में स्वर्गीय गुंजल त्यागी मेमोरियल जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लखीमपुर सुपर किंग और लखीमपुर लिटिल चैंप के मध्य खेल गया उदघाटन के उपरांत श्री पुनीत अग्रवाल, श्री प्रदीप कुमार त्यागी, श्रीमती सुमन त्यागी, श्रीमती अर्चना त्यागी, श्री तुषार त्यागी, श्री नितिन दीक्षित,श्री मनोज त्रिपाठी, सत्यदेव शुक्ला, श्री श्याम मोहन, अभिषेक शुक्ला, रामजी कश्यप, नीरज शुक्ल, सूरज शर्मा, विशाल वर्मा , अनुज कुमार मौजूद रहे। जिसमे लखीमपुर सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखीमपुर चैंप्स ने 35 ओवर के मैच में 21.1 में 10 विकेट खोकर 192 रन बनाए। लखीमपुर लिटिल चैंप्स की ओर बल्लेबाजी करते हुए सर्वजीत ने 53 रन ओर कार्तिक ने 40 रन आदर्श वर्मा ने 26 रन बनाए। ।लखीमपुर सुपर किंग की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकुर,साहिल और अंश अग्रवाल ने 02..02..विकेट किए। जवाब में लखीमपुर सुपर किंग ने 17.5 ओवर में 79 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीमपुर सुपर किंग की ओर से अतीक अहमद ने 15 रन ओर पार्थ ने 12 रन बनाये। लखीमपुर लिटिल चैंप्स की ओर से सूर्य कटियार ने 04 विकेट ओर आदर्श पांडे ने 2 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूर्य कटियार को वरिष्ठ पत्रकार मनोज त्रिपाठी के द्वारा दिया गया।
Post a Comment