ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर लाखो रुपए हड़पने का आरोप समाधान दिवस में हुई शिकायत
ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव पर लाखो रुपए हड़पने का आरोप समाधान दिवस में हुई शिकायत
अदिति न्यूज़ /श्री न्यूज़ 24 अयोध्या
मंडल ब्यूरो अयोध्या दलबहादुर पांडेय
रुदौली--शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विकासखंड अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में लाखों रुपए हड़प करने की शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामला रुदौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सडरी ग्राम पंचायत का है। जहां पर गांव निवासी शालिग्राम पुत्र गया प्रसाद राम रंग पुत्र पारसनाथ राम सवारे पुत्र लालदेव हुआ गुल्ले पुत्र राम शुगर के द्वारा दिवस अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में आप है कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के द्वारा मिली भगत कर लाखो रुपए का घोटाला किया गया है शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अवधेश पुत्र स्वामीनाथ निवासी पसैय्या के घर के पास स्थित कुआ व नाली मरमत के नाम पर दो वर्ष पूर्व रुपए निकाल लिए पर अभी तक कुआ पर कोई कार्य नहीं हुआ है।इसी क्रम में नैपुरा तालाब पर लगे दो दशक पुराने पेड़ो की बिना नीलामी के बेच दिया और रुपए व्यक्तिगत उपयोग में ले लिया। पंचायत घर में लाखों रुपए निकालने के बाद भी दरवाजा खिड़की बिना अधर में पड़ा है।पसैय्यां अखित्यारपुर मार्ग से वीरेंद्र कुमार पुत्र जानकी के घर तक नाली व पटिया के नाम पर भुक्तान करा लिया लेकिन अभी तक पटिया नही रखा और न ही इंटर लॉकिंग कराया।ग्राम प्रधान के द्वारा महगू का पुरवा में कुलदीप सिंह के घर से लक्ष्मण के घर तक नाली निर्माण कराया गया।निर्माण में घटिया सामग्री लगाने से छः महीने में ही नाली टूट गई।ग्राम पंचायत में ठेलिया व बैटरी रिक्शा का भुक्तान के अभी तक खरीद दारी नही की गई।
प्राथमिक विद्यालय मंहगू का पुरवा प्रस्तावित शौचालय का भुक्तान निकाल कर कार्य को अधड़ में छोड़ दिया।इतना ही नहीं लगभग दो दशक पहले प्राथमिक विद्यालय मंहगू का पुरवा बने शौचालय को तोड़कर अपने चहेते से मोटी रकम लेकर बेच दिया।शासन की अतिमहत्वा कांक्षी योजना सामुदायिक शौचालय अपने घर के पास में बनवा लिया।जिसको भैंस का तबेला बना दिया है उसी में लकड़ी कंडा भर कर स्वम के उपयोग में ले रखा है।
जो भी शिकायती पत्र आते है जांच के लिए संबंधित विभाग को भेज दिया जाता है जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जायेंगी
है
प्रवीण कुमार यादव
उपजिलाधिकारी रुदौली अयोध्या।
Post a Comment