भारत में कानून की उड़ाई जा रही धज्जिया...........
भारत में कानून की उड़ाई जा रही धज्जिया...........
भारत की न्याय व्यवस्था पूरी तरह सड़ चुकी है महिलाएं दहेज विरोधी कानून का इस्तेमाल पतियों को मुकदमों में फंसाने उनसे पैसे ऐंठने बच्चे को हथियार की तरह इस्तेमाल करने के लिए कर रही है, ऐसा ही एक मामला बंगलौर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर #अतुल_सुभाष के साथ हुआ है उत्तर प्रदेश के जौनपुर की निवासी पत्नी #NikitaSinghania ने पति पर कई झूठे मुकदमे लगाए मामला कोर्ट में पहुंचा तो फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक ने रफा दफा करने के लिए पत्नी को 3 करोड़ रुपए देने की बात कही
पैसे देने में असमर्थ और सिस्टम से हारे 4 साल के बेटे के पिता #AtulSubhash ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी, क्या सुप्रीम कोर्ट भारत का संविधान ऐसे कानूनी ढांचे का निर्माण कर रहा है जहां पुरुष होना एक कमजोरी और अपराध बनता जा रहा है, देखने वाला है कि क्या कानून का दुरुपयोग करने वाली औरत उसका परिवार और भ्रष्ट जज को सजा और अतुल सुभाष को न्याय मिलेगा।मण्डल कोर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24/अदिति न्यूज़
Post a Comment