Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

U 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के मैच में लखीमपुर ग्रीन ओर लखीमपुर ब्लैक के मध्य खेल गया।

U 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के  मैच में  लखीमपुर ग्रीन ओर लखीमपुर ब्लैक  के मध्य खेल गया।



स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में खेले गए U 19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के  मैच में  लखीमपुर ग्रीन ओर लखीमपुर ब्लैक  के मध्य खेल गया। जिसमे लखीमपुर ग्रीन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय  लिया। लखीमपुर ब्लैक ने 20 ओवर में 141 रन 7 विकेट खोकर बनाए।  लखीमपुर ब्लैक की ओर से सूरज वर्मा 73 रन ओर अर्जुन सिंह ने 22 रन बनाए।लखीमपुर ग्रीन की ओर जी गेंदबाजी करते हुए मृत्युंजय, विश्वराज व प्रशांत ने ने  02 ..02 हासिल किए । जवाब में  लखीमपुर ग्रीन ने 15.3 ओवर में  103 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।प्रेम कुमार ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। लखीमपुर ब्लैक की ओर से अनूप ने 04 विकेट व अभिषेक ने 03 विकेट हासिल किए।मैच के दौरान, अभिषेक शुक्ला,नीरज शुक्ल, मसीह अहमद, श्याम मोहन,मलिक इरफान , अमन वर्मा  रवि शंकर तिवारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं