राष्ट्रीय झंडा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में चयनित विद्यालय के भैया वंश मिश्र को सम्मानित किया गया
राष्ट्रीय झंडा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में चयनित विद्यालय के भैया वंश मिश्र को सम्मानित किया गया
मानक परिषद् के अवलोकन के तृतीय दिवस पर विद्यालय के वंदना सत्र में कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज दिवस शनिवार तिथि 07.12.2024 को विद्यालय में झंडा दिवस का आयोजन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने अतिथि परिचय के साथ मुख्य अतिथि के समक्ष विद्यालय के लिए मानक परिषद् के महत्व को भी बताया तत्पश्चात अतिथियों का रोली टीका बैच लगाकर स्वागत सम्मान किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में स्क्वाड्रन लीडर अरविंद दीक्षित जी उपस्थित रहे जिन्होंने झंडा दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया साथ ही साथ विद्यालय के छात्र वंश मिश्र का चयन राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में हुआ इस अवसर पर उन्हें क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख राजेंद्र बाबू के द्वारा सम्मानित किया गया । साथ ही आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सीतापुर के प्रधानाचार्य रामनिवास जी ने विद्यालय के छात्र छत्राओं को उनके शिक्षा के कर्तव्य का कर्तव्य बोध कराया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान ने कहा कि मानक परिषद् के सदस्यों का आगमन विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। हमें उम्मीद है कि अवलोकन से हमें विद्यालय की गतिविधियों में सुधार करने के लिए उपयोगी सुझाव मिलेंगे।
अंत में विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संजय द्विवेदी जी ने सभा में उपस्थित अतिथि महानुभावों,आचार्य परिवार व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।
Post a Comment