मानस रामलीला समिति नैनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का आकस्मिक निधन
मानस रामलीला समिति नैनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का आकस्मिक निधन
आज प्रातः मानस रामलीला समिति नैनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री वीरेंद्र शर्मा जी की अचानक मृत्यु हो गई । समाचार प्राप्त होते ही मानस रामलीला समिति के समस्त पदाधिकरी एवं इष्ट मित्रों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें नमन किया और अंत्येष्ठि स्थल रसूलाबाद घाट पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार को सकुशल सम्पन्न कराया
इस अवसर पर मानस रामलीला समिति नैनी के संरक्षक पूर्व प्रधान अरैल प्रदीप महरा, संरक्षक व पूर्व प्रधान शिव शंकर दीक्षित,संयोजक व पार्षद चक भटाई मयंक यादव,धीरेन्द्र यादव धीरू,नयन कुशवाहा,संजय श्रीवास्तव,प्रदीप तिवारी,सुधीर प्रजापति,संजय जायसवाल,मुकेश पाठक,राज सिंह,राजेश पटेल, अरविन्द सिंह आदि लोग उपस्थित रहे
उक्त सूचना मानस रामलीला समिति नैनी के मीडिया प्रभारी संजय श्रीवास्तव जी द्वारा दी गई
Post a Comment