Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भगवा रंग में सड़क पर नजर आयेंगी उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें

भगवा रंग में सड़क पर नजर आयेंगी उत्तर प्रदेश परिवहन की बसें


अदिति न्यूज़ श्री न्यूज़ 24 अयोध्या


मंडल ब्यूरो अयोध्या दलबहादुर पांडेय 

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए परिवहन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कुंभ मेले के लिए चलाई जाने वाली रोडवेज की स्पेशल बसें भगवा रंग की होंगी। रोडवेज बसों को भगवा रंग में रंगने की प्रक्रिया परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यशाला में शुरू हो गई है।

        मेले में अयोध्या परिक्षेत्र की 210 स्पेंशल बसें चलाई जाएंगी। जिसमें अयोध्या डिपो की अकेले 65 भगवा रंग की बसें शामिल होंगी। परिवहन निगम परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से कुंभ मेले के श्रद्वालुओं के सफर की सुविधा के लिए 210 बसों को चलाने के लिए आवंटन हुआ है। सभी बसों को भगवा रंग में रंगने के बाद कुंभ मेला में श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए सड़कों पर चलाया जाएगा। मालूम हो कि जिन बसों को भगवा रंग में चलाने की योजना है उनमें तमाम तमाम रोडवेज बसें पहले ही भगवा रंग में हैं, इसलिए उन बसों के रंग में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन बसों की सूरत को सुधारा जाएगा। परिवहन निगम की से चयनित सभी बसों की जांच कर उनकी स्थिति में सुधार किया जा रहा है, ताकि कुंभ मेला क्षेत्र तक पहुंचने वाली प्रत्येक बस पूरी तरह से सुरक्षित और आरामदायक हो। मेला स्पेशल बसों में महाकुंभ का ‘लोगो का स्टीकर स्लोगन लिखा लगा रहेगा और अयोध्या डिपो की चयनित सभी बसें अयोध्या के नयाघाट स्थित अस्थाई बस स्टेशन से चलाई जाएगी।श्रद्वालुओं की भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त बसों की व्यवस्था रहेगी। कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी गई है

कोई टिप्पणी नहीं