Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

लखीमपुर टाइगर्स और लखीमपुर चैंप्स के मध्य मैच खेला गया।

लखीमपुर टाइगर्स और लखीमपुर चैंप्स  के मध्य मैच खेला गया।



रॉयल फ्रूडेंस डिग्री कॉलेज  में खेले गए  आज के लीग मैच में स्वर्गीय गुंजल त्यागी मेमोरियल जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024..25 में आज लखीमपुर टाइगर्स और लखीमपुर। चैंप्स  के मध्य खेला गया। जिसमे लखीमपुर चैंप्स  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  लिया। लखीमपुर चैंप्स   ने 36 ओवर के मैच में 29.4 ओवर में 257 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीमपुर लिटिल चैंप्स  की ओर बल्लेबाजी करते हुए आदर्श वर्मा ने 77 रन कार्तिक मिश्र ने 65 रन,श्रेष्ठ प्रताप सिंह ने 28 व राजेश ने 25 रन बनाए। लखीमपुर टाइगर्स  की ओर से  गेंदबाजी करते हुए अलिफ अहमद ने 03 विकेट अखिल गिरी  ने 02 विकेट लिए।                                                 जवाब में लखीमपुर टाइगर्स  ने 27 ओवर में 207 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीमपुर टाइगर्स  की ओर से बल्लेबाजी करते  हुए, प्रबल मौर्य  ने 65 रन ओर गौरव शर्मा ने 35 रन ओर शौर्य वर्मा ने नाबाद 30 रन बनाए।लखीमपुर लिटिल चैंप्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए सूर्य कटियार ने 04 विकेट, कार्तिक मिश्र व श्रेष्ठ प्रताप सिंह ने 02..02 विकेट हासिल किए। कार्तिकेय मिश्र को हरफन मौला प्रदर्शन के लिए  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तृप्ति अवस्थी (सचिव, लखीमपुर खेरी हॉकी एसोसिएशन )जी  के द्वारा दिया गया फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रबल मौर्य  को दिया गया ।मैच के दौरान  मीनाक्षी शर्मा, रविन्द्र रावत,मनोज त्रिपाठी,अभिषेक शुक्ला, रवि शंकर तिवारी,मसीह अहमद खान,नीरज शुक्ल, विशाल वर्मा, श्याम मोहन उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं