Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सुंदरकांड समाज सेवा मंडल का 14वां वार्षिक उत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

 सुंदरकांड समाज सेवा मंडल का 14वां वार्षिक उत्सव मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।



@डीपी मिश्र 


    पलिया कलां (खीरी)। गत वर्षो की भांति इस बार श्री सुंदरकांड पाठ समाज सेवा मंडल अपना 14 वां वार्षिक उत्सव भव्य रंगारंग कार्यक्रम आयोजित कर 31 दिसंबर मंगलवार को प्रातः 06 बजे पंचमुखी हनुमान जी का शारदा तट पर भक्तों द्वारा स्नान, 09.30 बजे पंचमुखी हनुमान जी का सामूहिक दुग्धाभिषेक,11.30 बजे 1,108 सामूहिक हनुमान चालीसा मौन पाठ स्कूल विद्यार्थियों एवं हनुमत परिजनों के साथ दोपहर का सुक्ष्म नास्ता, तथा तहरी भोज, रात्रि 07.30 बजे रामचरितमानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड पाठ, रात्रि 11.00 हनुमत भजन , आरती , प्रसाद / भंडारा का आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया।


          जिसमें नगर सहित सभी क्षेत्रवासियों को सादर आमंत्रित करते हुए निवेदन किया गया है की पूरे कैलेंडर वर्ष की बुराइयों तथा खट्टी मीठी अनुभूतियों के साथ बाबा के दरबार में उपस्थित होकर उक्त कार्यक्रम में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य करते हुये कलयुग के साक्षात भगवान बाबा का सानिध्य प्राप्त कर मंडल को अनुग्रहित कर भोजन प्रसाद प्राप्त कर जीवन सफल बनाएं।

        समस्त नगर और क्षेत्र वासियों से ने अपने परिवार एवं इष्टमित्रों के साथ वार्षिक उत्सव में "भारतीय परिधानों"में पधारकर श्री सुंदरकांड पाठ का श्रवण किया एवं भगवान पंचमुखी हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनाया।

                  इस मौके पर शहर के लगभग 300 महिला पुरुषों ने सामूहिक रूप हनुमान चालीसा पाठ कर ईश्वर से आगामी कैलेंडर और के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर अपने विष्णु को छोड़कर भगवान से सुख समृद्धि ईश्वर प्राप्ति शारदा नदी के प्रकोप से बचाव तथा परिवार के कल्याण के लिए ईश्वर से आराधना करते हुए बाबा से आशीर्वाद लिया कि बाबा आगामी कैलेंडर वर्ष में हम सब का वर्ष सुख में रोग रहित होने के साथ परिवार शांति आदि बनाए रखना।

              इस अवसर पर सीताराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष संदीप बंसल  समाजसेवी आलोक मिश्रा,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुनीत कुमार मिश्रा, "सुनीत जी", पलिया के जाने-माने समाजसेवी निरंकार प्रसाद बरनवाल, शहर के प्रमुख व्यवसायी मनोज अग्रवाल, "गोल्डन" ,शहर के प्रमुख व्यवसाय बजाज एजेंसी के नयन मिश्र, अशोक कुमार मिश्र, राकेश कुमार मिश्र, सरोज शुक्ला, भारतीय सेवा से रिटायर आर्मी अधिकारी राधेश्याम पांडे, शहर के प्रमुख समाजसेवी धार्मिक संस्थाओं में हिस्सा लेने वाले रामसागर, "गांधी जी" कन्हैया लाल गुप्ता, सहित  सैकडों लोगों ने सुंदरकांड समाज सेवा मंडल के संयोजन में आयोजित किए गए बाबा बजरंग बली जी के दुग्धाभिषेक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपना जीवन धन्य बनाते हुए से पलिया की तबाही के लिए जिम्मेदार माता शारदा की उपासना करते हुए कलयुग के साक्षात देवता बाबा बजरंगबली का दुग्धाभिषेक प्रमुख आचार्य पंडित वेद प्रकाश मिश्रा "व्यास जी", के निर्देशन में संपन्न करा पुण्य के भागीदार बने।

कोई टिप्पणी नहीं