डॉ ख़्वाजा इफ़्तिख़ार अहमद को राष्ट्रीय मैकश अवार्ड
डॉ ख़्वाजा इफ़्तिख़ार अहमद को राष्ट्रीय मैकश अवार्ड
(राष्ट्रीय अल्लामा मैकश अवार्ड और सेमिनार का आयोजन )____________
अजय शर्मा ( संवाददाता )
बज़्म ए मैकश द्वारा ‘याद ए मैकश’ आयोजन के अन्तर्गत डॉ ख़्वाजा इफ़्तिख़ार अहमद को राष्ट्रीय मैकश अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
आगरा की सम्मानित संस्था ‘बज़्म ए मैकश’ आगरा जिसकी ख्याति देश भर में है उर्दू के बहुत से महान साहित्यकारों को बज़्मे मैकश द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ने उर्दू भाषा एंव साहित्य मे उल्लेखनीय सेवाओं के लिये डॉ ख़्वाजा इफ़्तिख़ार अहमद को उर्दू भाषा व साहित्य मे संवर्धन और विकास के लिये उन की सेवा पर सूफ़ी,लेख़क, उर्दू शायर हज़रत अल्लामा मैकश अकबराबादी की स्मृति मे संस्थापित स्मुति सम्मान 2024 के लिये 29वां ‘राष्ट्रीय अल्लामा मैकश अवार्ड’ पेश किया ।
स्थानीय होटल ग्रांट में भव्य समारोह में संस्था के सरपरस्त हज़रत सय्यद अजमल अली शाह क़ादरी नियाज़ी ने स्मुति चिन्ह ट्रॉफ़ी शॉल पेश किया, सय्यद फ़ैज़ अली शाह ने सिपासनामा (मानपत्र) भेंट किया।
संस्था की महासचिव प्रो.(डॉ) नसरीन बेगम ने संस्था की रिपोर्ट पेश की और डॉ ख़्वाजा इफ़्तिख़ार अहमद का परिचय कराया ।
इस अवसर पर सेमिनर हुआ जिसका विषय था ‘अल्लामा इक़बाल और तसव्वुफ’ डॉ अब्दुल बारी सह-संस्थापक “उर्दू दुनिया “ मासिक पत्रिका राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद भारत सरकार और डॉ हक़्क़ानी क़ासमी सदस्य (N.C.P.U.L )भारत सरकार ने शोधपत्र पेश किया ।
मुख्य अतिथि डॉ क़ाज़ी उबैद उर्ररमान आज़मी पूर्व विभागाध्यक्ष उर्दू विभाग जामिया मिलिया नई दिल्ली रहे
इस अवसर पर उर्दू में सबसे ज़्यादा नम्बर लाने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया जिसमें सेंट जोन्स कॉलेज की अनम, निशा, नग़मा को एम .ए के लिये,नफ़ीस उद्दीन ,फरहीन और अतुल कुमार को बी. ए में सर्वश्रेष्ठ नम्बर लाने के लिये सम्मानित किया गया
इस अवसर पर डॉ नसरीन बेगम द्वारा लिखित किताब “जोश मलीहाबादी : तंक़ीदी जायेज़ा” का विमोचन हुआ
प्रोग्राम का संचालन संस्था की महासचिव डॉ नसरीन बेगम ने किया। सय्यद फै़ज अली शाह ने धन्यवाद ज्ञापन पेश किया ।
ख़ावर हाशमी और अज़हर उमरी को उर्दू पत्रकारिता के लिये स्मुति चिन्ह और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया असद तमन्ना को भी उर्दू सेवा के लिये स्मुति चिन्ह सर्टिफिकेट प्रदान किया गया
मुख्य रूप से संस्था के उप-महा अध्यक्ष शाहिद नदीम और हाजी अल्ताफ हुसैन,सय्यद शमीम अहमद शाह सय्यद शफक़त अली सय्यद अश्फ़ाक अहमद सय्यद महमूद उज़्ज़मा सय्यद मसूद अली सय्यद इरफान सलीम ,समी अग़ाई ,अमीर अहमद , निसार अहमद,माहिर अकराबादी असलम सलीमी, असद तमन्ना, सनी,एजाज़,अमिर,अदिल,अख़्तर उवैसी,अनिल शर्मा,शाहरुख़,विजय शर्मा,अरून डंग,डॉ मधुरिमा शर्मा,सादीया सलीम,महमूदा,अफरीन ,अबिदा,डॉ नईमा पाशा (दिल्ली) तलिब, दानिश,ताबिश,शारिक, इस्राईल (ग्वालियर),बरकत अली, ज़ाहिद हुसैन, नवेद अहमद , रिज़वान रईस,अफज़ल, अफज़ाल अकबराबादी,सय्यद मरियम सय्यद तनवीर अहमद आदि विशाल रियाज़ ने मेहमानों का इस्तक़बाल किया आगरा के उर्दू प्रेमी और साहित्यिक मौजूद रहे ।
अजय शर्मा ( संवाददाता की रिपोर्ट )
Post a Comment