Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

थाना खमरिया क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही गौ तस्करी

 थाना खमरिया क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रही गौ तस्करी 



गौ तस्करों द्वारा बेस्ट बंगाल भेजे जा रहे गोवंश 


गौ रक्षको ने गोवंशों से भरे ट्रक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले



लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र में गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है एक बार फिर खमरिया क्षेत्र से गौ तस्करी का बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां गौ रक्षों ने गोवंशों से भरे ट्रक को पकड़ कर खमरिया पुलिस के हवाले कर दिया ताजा मामला थाना क्षेत्र के दरिगापुर गांव के निकट का है जहां गौ रक्षक रिंकू पांडे व उनकी टीम ने शुक्रवार की रात 22 गोवंश से भरे ट्रक के साथ एक गौ तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

   प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खमरिया क्षेत्र में 22 गोवंशों से भरे ट्रक गाड़ी संख्या पी बी 05 ए एन 7053 को  गौ तस्कर  गोवध के लिए वेस्ट बंगाल लेकर जा रहे थे। सूचना पाकर  गौ रक्षक रिंकू पांडे व शिवम पांडे ने अपनी टीम के साथ दरिगापुर पकरिया गांव के बीच ट्रक और गो तस्कर 

नूर स्लाम पुत्र करीमुलहक निवासी दुल्ले पुर थाना इटहर जिला नीनाजपुर पश्चिमी बंगाल

को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर खमरिया पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गौ रक्षक रिंकू पांडे का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही व सरपरस्ती में लगातार गो तस्करी के अवैध व्यापार को अंजाम दिया जा रहा है। और भारी मात्रा में खमरिया क्षेत्र से गोवंशों को गोवध के लिए वेस्ट बंगाल भेजा जा रहा है। आरोप  है किस पूर्व में खमरिया पुलिस द्वारा गोवंशो से भरे ट्रक को पकड़ने के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। गौ तस्करों को छोड़ दिया गया था जिससे गो तस्करों के हौसले बुलंद हैं। और लगातार गोवंशों की हत्या की जा रही है।



घटना के बाद गौ रक्षकों में आक्रोश, किया प्रदर्शन,लगाए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे


लगातार गो तस्करी की घटनाएं सामने आने के बाद गौ रक्षों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। दूसरी बार थाना खमरिया क्षेत्र में गौ तस्करी के लिए जा रहे गोवंशों से भरे ट्रक के पकड़े जाने के बाद खमरिया पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए गौ रक्षों ने सिसैया चौराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।


पूर्व में पकड़े गए गोवंशों से ट्रक को पकड़ने के बाद कार्यवाही न करने का आरोप


कुछ दिन पूर्व खमरिया पुलिस द्वारा गोवंसो से भरे ट्रक को पकड़े जाने के बाद गो तस्करों पर कार्यवाही न करने और ट्रक का एम वी एक्ट में चालान करने का मामला भी मीडिया की सुर्खियों में रहा। गौ रक्षकों का आरोप हैं कि पूर्व में पकड़े गए गो वंशों से भरे ट्रक गाड़ी संख्या डब्ल्यू बी 65 डी 5133 को पुलिस द्वारा सिर्फ एमवी एक्ट में सीज किया गया और गौ तस्करी का मुकदमा नही लिखा गया जिससे लगातार गो तस्कर इस अवैध व्यापार को अंजाम दे रहे है और गोवंशो को गोवध के लिए बेस्ट बंगाल भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं