U19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के दूसरे मैच में लखीमपुर रेड और् लखीमपुर पिंक के मध्य खेल गया।
U19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के दूसरे मैच में लखीमपुर रेड और् लखीमपुर पिंक के मध्य खेल गया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम लालपुर में खेले गए U19 डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में आज के दूसरे मैच में लखीमपुर रेड ओर लखीमपुर पिंक के मध्य खेल गया। जिसमे लखीमपुर रेड ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। लखीमपुर पिंक ने 20 ओवर खेलकर 108 रन बनाए। लखीमपुर पिंक की ओर से zaid ने28 रन नाबाद व समर्थ ने 16 रन बनाए।लखीमपुर रेड की ओर जी गेंदबाजी करते हुएसे शैलेंद्र यादव ने ओर श्रेष्ठता राजावत 02...02 विकेट हासिल किए । जवाब में लखीमपुर रेड ने 13.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 111 रन बना लिए ।श्रद्धेय ने 65 रन नाबाद ओर कृष्ण सिंह ने 20 रन बनाए। मैच के दौरान, अभिषेक शुक्ला,नीरज शुक्ल, मसीह अहमद, श्याम मोहन,मालिक इरफान , नरेंद्र शुक्ल, अनुज कुमार, मौजूद रहे।
Post a Comment