आज, 25 जनवरी 2025 को एक दुर्लभ खगोलीय घटना घटने वाली है.
आज, 25 जनवरी 2025 को एक दुर्लभ खगोलीय घटना घटने वाली है.
इस घटना को "Planet Parade 2025" नाम दिया गया है.
आज रात को अगर साफ आसमान की तरफ देखेंगे तो ऐसा प्रतीत होगा जैसे सभी ग्रह एक सीध में आ गए हों। बशर्ते कि आपको आसमान में ग्रहों की पहचान हो.
आप पूर्वी आकाश में बिना किसी उपकरण के बृहस्पति और मंगल ग्रह को देख सकते हैं, जबकि पश्चिमी आकाश में शनि और शुक्र अपनी चमक बिखेरते नज़र आएंगे.अरुण और वरुण ग्रह को देखने के लिए आपको दूरबीन की आवश्यकता होगी.
आपको पता होगा कि पृथ्वी सहित सभी अन्य ग्रहों की अपनी कक्षा/ऑर्बिट होती है. सभी ग्रह अपने कक्षा में निश्चित समय अंतराल में घूमते रहते हैं.
इसी वजह से इस तरह की खगोलीय घटना बेहद दुर्लभ है. मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24
Post a Comment