Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

दिल्ली कोल्ट्स ने किशनगंज जिमख़ाना को 8 रन से हराया

 दिल्ली कोल्ट्स ने किशनगंज जिमख़ाना को 8 रन से हराया



मोहित त्यागी 

स्वतंत्र पत्रकार 



दिल्ली। डीडीसीए का लीग मैच एस.एस. क्रिकेट ग्राउंड पर दिल्ली कोल्ट्स व किशनगंज जिमख़ाना के बीच आयोजित हुआ। मैच में दिल्ली कोल्ट्स के हरफनमौला खिलाड़ी अक्ष सिंघल ने 70 रन बनाते हुए 3 विकेट हासिल किए और रोहित नैन ने 4 विकेट हासिल करके शानदार गेंदबाजी की। जिसकी बदौलत दिल्ली कोल्ट्स ने किशनगंज जिमख़ाना को 8 रन से हराया। 



टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कोल्ट्स की टीम ने 40 ओवर्स में 191 बनाये जिसमें अक्ष सिंहल 70 रन और एकांत ठाकुर ने 40 रनों की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए किशनगंज जिमख़ाना की टीम 182 रन ही बना सकी जिसमे रोहित नैन ने शानदार 4 विकेट और अक्ष सिंहल ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं