Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

फाइनल मैच लखीमपुर लायंस और लखीमपुर लिटिल चैंप्स के मध्य खेला गया।

फाइनल  मैच लखीमपुर लायंस और लखीमपुर लिटिल चैंप्स  के मध्य खेला गया। 

रॉयल फ्रूडेंस डिग्री कॉलेज  में खेले गए  आज फाइनल  मैच में स्वर्गीय गुंजल त्यागी मेमोरियल जूनियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट 2024..25 में आज लखीमपुर लायंस और लखीमपुर लिटिल चैंप्स  के मध्य खेला गया। जिसमे लखीमपुर लायंस   ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय  लिया। लखीमपुर लायंस   ने 35   ओवर के मैच में 207  रन 09 विकेट खोकर बनाए। लखीमपुर लायंस  की ओर बल्लेबाजी करते हुए सर्वेश पटेल 119 रन ओर शनि ने 28   रन बनाए। लखीमपुर लिटिलचैंप्स  की ओर से  कार्तिकेय मिश्रा ने 03 ओर धर्मवीर  ने 02विकेट हासिल किए।                                              जवाब में लखीमपुर लिटिल चैंप्स ने 32 ओवर में 197  रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लखीमपुर लायंस ने 10 रन से ये प्रतियोगिता जीत ली। लखीमपुर लिटिल चैंप्स   की ओर से बल्लेबाजी करते  हुए कार्तिकेय मिश्रा ने 56 रन, धर्मवीर सिंह  व आर्यन ने 46..46 रन बनाए। लखीमपुर लायंस की ओर से कुमार अभिनव ने 5 विकेट ओर सर्वेश पटेल ने 02 विकेट हासिल किए।  सर्वेश पटेल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ओर फाइनल का मैं ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। बेस्ट बैटर का पुरस्कार कार्तिक मिश्र को ओर बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सूर्य कटियार को दिया गया। वरेण्य त्यागी को उभरता हुआ सितारा के पुरस्कार से नवाजा गया। समापन के मुख्य अतिथि डॉ शिशिर पांडे, ओर डॉ सुष्मिता अग्रहरि पांडे रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अंजनी मिश्रा, डॉ सुप्रिया अंजनी मिश्रा,डॉ सचिन पांडे, डॉ मोहम्मद अहमद,श्री  कृष्ण कुमार, श्री पुनीत अग्रवाल,श्री,शशांक शुक्ल, श्री शुभ्रांशु तिवारी,श्री  शिरीष त्रिवेदी, श्री प्रदीप कुमार त्यागी, श्री तुषार त्यागी,श्रीमती सुमन त्यागी, श्रीमती अर्चना त्यागी, जी थे।मैच के दौरान राकेश गुप्ता,प्रभाकर ,अभिषेक शुक्ला, रवि शंकर तिवारी,मसीह अहमद खान,नीरज शुक्ल, विशाल वर्मा, श्याम मोहन उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं