दृढ इच्छा शक्ति व संकल्प सफलता का मूलमंत्र -डा कौशलेन्दर
दृढ इच्छा शक्ति व संकल्प सफलता का मूलमंत्र -डा कौशलेन्दर
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी )नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में सड़क सुरक्षा व कैरियर काउंसलिंग पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला प्रवर्तन अधिकारी डा कौशलेन्दर ने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति व संकल्प सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आपको मन पर नियंत्रण करते हुए अध्ययनरत रहना चाहिए, तभी आपको सफलता प्राप्त होगी। सतत अभ्यास व शिक्षकों का मार्गदर्शन आपके लिए हितकर रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज भारत में सबसे अधिक मोतें सड़क दुर्घटनाओं में होती हैँ, अपने जनपद लगभग तीस जान सड़क हादसों में जाती हैँ, यह सब लापरवाही का नतीजा है, आप सभी छात्राओं को नो हेलमेट, नो बाइक का संदेश देना चाहिए, ऐसा करने पर एक नये पलिया का सृजन होगा। व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि जागरूकता व सजगता से हम तमाम हादसों से बच सकते हैँ। जल्दबाजी व शौकीन मिजाज हमारी युवा पीढ़ी को भ्रमित कर रहे हैँ, जिसके कारण सेकड़ो बच्चे प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटना में असमय काल कवलित हो जाते है। प्रतिभा फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि संस्कारित शिक्षा ही इस देश को विश्व गुरु बना सकती है,कठोर परिश्रम व दूर दृष्टि ही सक्षम व समृद्ध भारत खड़ा कर सकते है, भारत की युवा शक्ति विकसित भारत का निर्माण अवश्य करेगी। प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने मुख्य अतिथि का स्मृति चिन्ह व शाल भेंटकर स्वागत व सम्मान किया। कार्यक्रम में माया वर्मा, निहाल, रचना मिश्रा, अशोक वाजपेयी, कलाकान्त सहित विद्यालय की तमाम छात्राओं की उपस्थिति रही।
Post a Comment