Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा तेरहवीं के लिए दिया गया अन्न दान

 महावीर फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा तेरहवीं के लिए दिया गया अन्न दान 



सेवा करना ट्रस्ट का मूल उद्देश्य- अध्यक्ष 


भैसौधा चित्रकूट 


क्षेत्र के भैसौधा गांव स्थित एक गरीब परिवार के लिए तेरहवीं के लिए तीन बोरा आलू, चार टीन रिफाइंड सब्जी के लिए गोभी, मटर, मिर्च, अदरक, टमाटर, नमक चीनी 35 किलो आदि सामग्री दी गई आपको बताते चलें कि जीवन लाल को यह सब सामग्री भेंट की गई वही ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ रामनरेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे ट्रस्ट के माध्यम से गरीब असहाय की मदद निस्वार्थ भाव से किया जा रहा है जहां ठंडी के दिनों में कंबल बच्चों के लिए स्वेटर आदि का वितरण हमारे ग्राम सभा एवं लखनऊ में किया गया वही गरीबों को भोजन भी लगातार कराया जा रहा है। और जो परिवार मृत्यु उपरांत तेरहवीं करने में असमर्थ है उनकी मदद की जा रही है। हमारे संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों की जितनी सेवा हो सके सभी मिलकर कर रहे हैं। इस मौके पर पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र नरेश सिंह, विक्रम सिंह, शिवांश, विशाल, अंकुर, ऋषित, रिंकू, शिवम, चंद्रजीत, विश्वेंद्र, शाहिद, परवेज, लवकुश, जीतू खरे उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं