Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर पलिया नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

 गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती पर पलिया नगर में निकली भव्य शोभायात्रा


@डीपी मिश्रा 

पलियाकलां (खीरी )श्री गुरु गोविन्द  सिंह जी की जयंती क़े पावन प्रकाश पर्व क़े अवसर पर निकली शोभायात्रा में  भारी संख्या में सिख समाज के महिला व पुरुष व बच्चे  शामिल हुए 


इस दौरान गतका पार्टी के नौजवानों ने भी अपने करतब दिखाकर लोगों को किया आकर्षित किया 

शोभा यात्रा में शामिल हुयी 

समाजसेवी कुंता अग्रवाल को सिख समाज ने शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित किया 

 जानकारी क़े अनुसार गुरु गोविंद सिंह जयंती पर पलिया कस्बे में बड़ी धूम धाम से निकाला गया विशाल नगर कीर्तन

 कस्बे में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर नगर के सिंहसभा गुरुद्वारा साहब से विशाल नगर कीर्तन पंच प्यारों वआकर्षक सजे गुरु महराज के वाहन के साथ भारी संख्या में पुरुष व बच्चों सहित संगत की अगुवाई में शुरु होकर नगर के रेलवे स्टेशन,सिनेमा चौराहा,बस स्टैंड,बाईपास व दुधवा तिराहा होते हुए वापस गुरुद्वारा साहब पहुंचकर नगर कीर्तन की अरदास कर समाप्ती हुई ।

इस दौरान नगर कीर्तन में गतका पार्टी ने अपने जौहर दिखाने  के साथ संगत के आकर्षक सजे छोटे बड़े वाहन शामिल रहे।

इस दौरान समूह संगत ने  बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर सेवा की।नगर कीर्तन के दौरान सिख,मुस्लिम व हिंदू भाइयों ने जगह जगह जल,फल,बिस्कुट  चाय,पकौड़ा लंगर की सेवा की।

कोई टिप्पणी नहीं