विजली बिभाग क़े संविदा कर्मियों नें समस्यों का ज्ञापन एस डीएम को दिया
विजली बिभाग क़े संविदा कर्मियों नें समस्यों का ज्ञापन एस डीएम को दिया
#डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी )नगर हायडील बिजली विभाग के संविदा कर्मियों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है।
संविदा कर्मियों को निकालने का विरोध जता रहे हैं बिजली संविदा कर्मी।
नारेबाजी के साथ पलिया सब डिविजन के नौ उपकेंद्रों के कर्मचारी पहुंचे पलिया तहसील, दिया ज्ञापन।
तहसीलदार और विभाग के एक्सईएन को दिया ज्ञापन।
मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी ज्ञापन में दी गई हैँ
ज्ञापन में दनिविदा/संविदा कर्मचारीनें अपनी समस्याओ की निराकरण करने की मांग की हैँ साथ में मांग न पूरी होने पर आंदोलन को तेज करने की भी चेतावनी दी गई हैँ
Post a Comment