Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

इच्छापूर्ति क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा आयोजन।

 इच्छापूर्ति क्रिकेट प्रतियोगिता का  होगा आयोजन।



बदलापुर जौनपुर


क्षेत्र के पहितियापुर मे मिडिल स्कूल के बगल राम जानकी क्रिकेट ग्राउंड में इच्छापूर्ति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जो 7 जनवरी से भव्य टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन प्रारंभ होगा इसके आयोजक विपिन पांडे (समाजसेवी) अध्यक्ष महेंद्र कुमार दुबे पत्रकार हिंदुस्तान उपाध्यक्ष गौरव दुबे अजय यादव दीपचंद (प्रधान) कोषाध्यक्ष रवीश यादव ने बताया एंट्री फीस एक हजार रुपया है क्रिकेट में मैन ऑफ द सीरीज में साइकिल दिया जाएगा फाइनल विजेता टीम को 11000 रुपए दिया जाएगा और उपविजेता को 5100 रुपए दिया जाएगा अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया इच्छुक टीम संपर्क करके क्रिकेट खेल सकते हैं तथा संस्था द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा संरक्षक शुभम दीपक शिशिर संजय रितेश और क्रिकेट के आयोजक प्रियम सर्वेश हर्षित राज प्रिंस ऐश्वर्य अनुराग शिव आदर्श सनी सूरज इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना सराहनी योगदान दे रहे हैं

कोई टिप्पणी नहीं