बच्चों के साथ न खेलने वाला अंत में कुत्तों के साथ खेलता है-प्रेमभूषण महाराज
श्रीगणेशाय नमः
बच्चों के साथ न खेलने वाला अंत में कुत्तों के साथ खेलता है-प्रेमभूषण महाराज
------------------------------------
नालासोपारा-आओ गायें रामकथा घर घर में..इस आध्यत्मिक आंदोलन के प्रणेता मानस के सिद्ध साधक,व्यवहार घाट के ओजस्वी प्रवक्ता पूज्यश्री प्रेमभूषण महाराज अपने भजनों और भावभंगिमा के द्वारा कथा गायन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात हैं अतः कथा का प्रारंभ ही उन्होंने अपने सुप्रसिद्ध भजन मानस के अनुसार कल्याण की पहली शर्त श्रद्धा हैकी पहली शर्त है।सद्कर्म करते समय व्यक्ति को भगवान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहिए इस बात का स्मरण रखना चाहिए कि जीव का सारा सद्कर्म स्वयं के लिए होता है, भगवान के लिए कुछ भी नही होता। हमें अपने जीवन की सभी उपलब्धियों को भगवान की कृपा प्रसादी मानकर जीवन जीना चाहिए।पूज्यश्री ने भगवान के प्राकट्य महोत्सव प्रसंग पर ..आया साँवला सरकार हँसते हँसते., बधइया बाजे आँगने.. में और बाललीला पर अपना प्यारा भजन अंगनिया में रघुवर खेला करें.. सुनाया कथा में उमड़ा जनसैलाब मंत्रमुग्ध होकर झूमने,थिरकने लगा।पचपन से बचपन का मेल बड़ा ही सुखदायी होता है।बच्चों से स्नेह करने वाला सौभाग्यशाली होता है, पूज्यश्री ने जनमानस को सजग करते हुए कहा कि बच्चों के साथ प्रेम पूर्वक न खेलने वाला अंत मे कुत्तों के ही साथ खेलता है।अपने बच्चों की निंदा गैरों से कदापि न किया जाए, बच्चों की निंदा स्वयं की निंदा होती है। पूज्यश्री ने कहा कि,भरोसा भगवान का प्रत्येक कार्य की सिद्धि का मूल मंत्र है। ये सारी बातें पूज्यश्री ने नालासोपारा (पूर्व)में बिजेंद्र रामचंद्र सिंह के संयोजन में चल रही श्रीरामकथा में कही।
मानस महाकुंभ में उमड़े श्रद्धालुओं के बीच सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाज सेवक ज्ञानप्रकाश सिंह और उनके पुत्र युवा समाजसेवक अमित सिंह भी अतिथि के रूप में कथा में उपस्थित रहकर कथा की मुख्य यजमान श्रीमती मीरा बिजेंद्र सिंह, श्रीमती श्रद्धा प्रिंस सिंह,कुमारी शिवानी सिंह, महादेव सिंह, बजरंग सिंह,मुम्बई प्रधान गणेश अग्रवाल,प्रभात सिंह बब्लू,सतीश सिंह,अशोक सिंह आशावादी, कुँवर संजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लालशेखर सिंह,राजेश एस. सिंह,सुधाकर सिंह "विसेन' सनी सिंह, विशाल सिंह ननवग,त्रिभुवन पांडे,श्रीमती अशोका तिवारी,निशा शर्मा, विजय पाण्डे एवं प्रेमभूषण महाराज के मीडिया प्रभारी दिनेशप्रताप सिंह ने भी अवगाहन करते हुए अपना सौभाग्यवर्धन किया।
Post a Comment