पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
पुलिस ने वांछित को किया गिरफ्तार
महराजगंज जौनपुर
पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों एवं वाँछित/ वारंटी तथा शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन व थानाध्यक्ष महराजगंज ओमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व मे उ0नि0शिवप्रसाद पाण्डेय मय हमराह के थाना स्थानीय पर अपह्रता नरगिश बानो पत्नी मो0 रहमान निवासी डराडी ( रामीपुर ) थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर हाल पता सवंसा थाना महराजगंज जौनपुर अपने परिजन उपस्थित आयी जिसे नियमानुसार पुलिस कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही । पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को वाहन से सवंसा ब्लाक पर चेकिंग के दौरान एक नफर अभियुक्त रुस्तम पुत्र मो0 इस्लाम निवासी ग्राम डेराडी ( रामीपुर ) थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर थाना हाजा लाया गया । जहां कि पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही ।
Post a Comment