गणतंत्र दिवस पर सिने फ़िल्म इंटरटेनमेंट नें मयूजिक एल्बम गीत बंदेमातरम लांच किया
गणतंत्र दिवस पर सिने फ़िल्म इंटरटेनमेंट नें मयूजिक एल्बम गीत बंदेमातरम लांच किया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी ) नगर के प्रमुख लोहा व्यापारी मुके श कुमार गुप्ता नें इलाकाई प्रतिभाओं के हौसलों को फ्लिम नगरी में उड़ान देने के लिए मुंबई में सिने फ़िल्म इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कम्पनी स्थापित कर बतौर निर्माता मुकेश कुमार गुप्ता नें
[ एलडी भारती सँग गणतंत्र दिवस पर पावन अवसर पर एल्बम गीत बंदे मातरम गीत लांच किया है, उन्होंने यहाँ एक मुलाक़ात मे बताया कि नगर सहित इस तराई इलाका मे तमाम प्रतिभाएँ मौजूद हैँ, लेकिन आगे बढ़ने का अवसर नहीं मिल पाता हैँ ऐसी प्रतिभाओं के हौसलों को उड़ान देने के लिए मुंबई में सिने फ़िल्म इंटरटेनमेंट प्रोडक्शन कम्पनी स्थापित कर दी गई हैँ, इसमे यहाँ की
प्रतिभाओं को प्रशिक्षण देकर उनको फिल्मों के विभिन्न कार्यों मे उनकी रूचि के अनुसार प्रवेश दिलवाकर अपनी प्रतिभा को दिखाने का अवसर प्रदान किया जायेगा, इससे उनको रोजगार मिलेगा ही साथ मे उनके उड़ान सें पलिया को एक नई पहचान भी मिलेगी
उन्होंने बताया कि
गणतंत्र दिवस पर सिने फ़िल्म इंटरटेनमेंट कम्पनी नें मयूजिक एल्बम गीत बंदेमातरम लांच किया गया हैँ इसमे भारत के विकास सँग देशप्रेम को गायक कपिल शर्मा (ईडी ) नें डायरेक्टर उस्मान खान नें शानदार अंदाज मे पेश किया हैँ, इसमें एलडी भारती का भी सराहनीय योगदान मिला हैँ इसके लिए वह बधाई के पात्र हैँ, इस एल्बम गीत में कोरियोग्राफी अभिषेक शर्मा और मयूजिक दीपक कुमार का हैँ जबकि गीत में सुरभन नारगोसे के साथ एक दर्जन सें ऊपर नए कलाकारों को काम करने का अवसर दिया गया हैँ
Post a Comment