मानसिक कंगाल दहेज़ का चिंतन छोड़ दें-प्रेमभूषण महाराज
मानसिक कंगाल दहेज़ का चिंतन छोड़ दें-प्रेमभूषण महाराज
।
---------------------------------
नालासोपारा- पूज्यश्रीप्रेमभूषण महाराज ने मिथिला के मंगल विवाह उत्सव पर राघव धीरे चलो ससुरारि गलिया..सुनाकर बिजेंद्र रामचंद्र सिंह के संयोजन और मुख्य यजमान श्रीमती मीरा बिजेंद्र सिंह के संकल्प से नालासोपारा पूर्व में 31 दिसंबर से 8जनवरी2025 तक चलने वाले इस मानस महाकुंभ के पंचम दिवस की कथा प्रारंभ करते हुए कहा प्रसन्नता कोई किसी को दे नही सकता, प्रसन्न स्वयं रहना पड़ता है, दृष्टि की दिव्यता से दर्शन दिव्य हो जाता है।सर्वकाल दिव्यता की प्रशंसा होनी चाहिए।मिथिला के विवाह महोत्सव का वर्णन करते हुए पूज्यश्री ने कहा.. किसी के साथ संबंध स्थापित करते समय व्यक्ति को नही व्यक्ति की विराटता देखनी चाहिए।अपने यहाँ आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का बिना परिचय पूछे ही स्वागत करना चाहिए।विवाह में दोनों पक्षों को एक दूसरे की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।पूज्यश्री ने अफ़सोस व्यक्त करते हुए कहा कि, माताएं भी आजकल पारंपरिक मंगल गीतों को छोड़कर विवाह में फ़िल्मी गीतों को गाती नजर आती हैं।विवाह की पारम्परिक विधि छ घंटे की है इसलिए विवाह के समय पंडित जी से शीघ्रता की बात नही करना चाहिए।संतान के मंगल महोत्सव का दर्शन पिता को अपार आल्हादित करता है।मानसिक कंगाल लोग विवाह पश्चात बहू से यह कहने से बाज़ आयें कि, हमने तो कुछ लिया ही नही।अपनी कथा यात्रा में पहली बार भजनात्मक कथा प्रस्तुत करते हुए प्रेमभूषण महाराज ने श्रोताओं को पारंपरिक मंगल गीतों 'आज मिथिला नगरिया निहाल सखियां'..,"जे जें पूछत आनी बताओ पहुना'.. आदि प्रसंगानुसार सुनाकर निहाल कर दिया।श्रोताओं के लिए यह अद्भुत और अलौकिक था।
मानस महाकुंभ में पहुंचकर देश के जाने माने आर. टी. आई कार्यकर्ता अनिल गलगली, भाजपा मुम्बई के प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह मुम्बई प्रधान गणेश अग्रवाल,ओमप्रकाश सिंह,भाजपा नेता अखिलेश सिंह, राजेश एस. सिंह,त्रिभुवन पाण्डे,कुंवर संजय सिंह,नारायण सिंह,अजय सिंह,दीपक सिंह,सनोज सिंह,जयश्री अग्रवाल, सुधा दूबे
श्रीमती श्रद्धा प्रिंस सिंह,कुमारी शिवानी सिंह,, ,प्रभात सिंह बब्लू,सतीश सिंह,राजेश पाण्डे,सुधाकर सिंह'विसेन'अवनीश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लालशेखर सिंह, सनी सिंह, विशाल सिंह ननवग,त्रिभुवन पांडे, विजयभान सिंह एवं प्रेमभूषण महाराज के मीडिया प्रभारी दिनेशप्रताप सिंह आदि लोगों ने अवगाहन करते हुए अपना सौभाग्यवर्धन किया।
Post a Comment