घर से पढ़ाई करके निकाला UPSC क्षेत्र में चर्चा का विषय
घर से पढ़ाई करके निकाला UPSC क्षेत्र में चर्चा का विषय
विशाल राजेश पाण्डेय का यूपीएससी में हुआ चयन
महराजगंज जौनपुर
क्षेत्र के मीरपुर केवल गांव में राजेश कुमार पाण्डेय के पुत्र विशाल राजेश पाण्डेय का चयन यूपीएससी में 286 वी रैंक पर हुआ वही विशाल ने वार्ता के दौरान बताया कि प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय से एवं कक्षा 9 से 12 तक के शिक्षा प्रयागराज में हुई वहीं राजस्थान से बीटेक एवं पूर्वांचल विश्वविद्यालय से स्नातक समाजशास्त्र से हुई। और घर पर रहकर युटुब के सहारे यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की प्रेरणा स्रोत अपने दादा डॉ हीरालाल पाण्डेय का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी दिली इच्छा थी कि हमारा चयन सिविल सेवा परीक्षा पास करके समाज एवं देश की सेवा करना और अपने गांव का नाम रोशन करना। वही चयन होने पर गांव तथा क्षेत्र के लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। एवं घर पर खुशी का माहौल है।
Post a Comment