Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गंदगी से बज बजा रही नालियां, स्वच्छता मिशन को लगा रही पलीता

 गंदगी से बज बजा रही नालियां, स्वच्छता मिशन को लगा रही पलीता 



नकहा खीरी। विकासखंड नकहा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नकहा में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते सफाई कर्मियों द्वारा ग्राम पंचायत में साफ सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है जिसके कारण ग्राम पंचायत में जल निकासी के लिए बनाई गई नालियां गंदगी से बज बजा रही हैं और नालियों में गंदगी होने के कारण संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है जिससे ग्रामवासी बहुत परेशान है लेकिन ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी सफाई कर्मी द्वारा नालियों की साफ सफाई नहीं की जा रही है और न ही जिम्मेदार अधिकारी ध्यान दे रहे। हैं।

कोई टिप्पणी नहीं