"मानव सेवा का एक छोटा-सा कार्य, हजारों भाषणों से अधिक महत्वपूर्ण है"* – डॉ. राजाराम त्रिपाठी
"मानव सेवा का एक छोटा-सा कार्य, हजारों भाषणों से अधिक महत्वपूर्ण है"* – डॉ. राजाराम त्रिपाठी
मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
नेतृत्व, सेवा और सम्मान का भव्य जेसीआई उत्सव संपन्न
संयम गोलछा बने अध्यक्ष, युवाओं ने समाज-सेवा की ली शपथ
जेसीआई कोंडागांव स्टार शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
कोंडागांव, छत्तीसगढ़। जेसीआई जोन 9 के अंतर्गत जेसीआई कोंडागांव स्टार द्वारा आहूजा पैलेस के सभागार में शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्था के गौरवशाली इतिहास, सामाजिक योगदान, और नेतृत्व विकास के उद्देश्य को प्रतिबिंबित करता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड, भारत सरकार के सदस्य एवं प्रख्यात कृषिविज्ञानी डॉ. राजा राम त्रिपाठी उपस्थित थे। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा, "मानव सेवा का एक छोटा-सा कार्य, मानव सेवा पर दिए गए हजारों भाषणों से अधिक महत्वपूर्ण होता है। जेसीआई जैसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संगठन ने युवाओं को नेतृत्व और सामाजिक दायित्व की ओर प्रेरित कर उन्हें समाज सेवा की दिशा में अग्रसर किया है।"
इस अवसर पर जेसीआई जोन 9 के शपथ अधिकारी, जेसीआई सेन. स्वराज तेम्भे ने जेसीआई कोंडागांव स्टार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष 2025 जेसी सयंम गोलछा और उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई तथा नये जेसीआई सदस्यों और नये पदाधिकारियों में जोश भरने का कार्य भी किया। अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान 2024 की अध्यक्ष जेसी डॉ. नीता मिश्रा ने संस्था की उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख करते हुए नई टीम को शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान वर्ष 2023 की जेसीआई प्रथम अध्यक्ष, जेसी डॉ. शिल्पा देवांगन को उनकी विशिष्ट योगदान हेतु , और अन्य गणमान्य सदस्यों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले सदस्यों को भी पुरस्कार प्रदान कर उनकी सेवाओं का अभिनंदन किया गया। इस कड़ी में नगर के आराध्यम तथा नारायणपुर के दर्शनम प्रतिष्ठा की प्रमुख उद्यमी सुरभि बाफना को भी विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी आयोजन में बड़ी संख्या में जेसीआई सदस्य, जेसीआई जगदलपुर से आए जेसीआई के आमंत्रित पदाधिकारी एवं सदस्य, श्री मद्दी, ऋषभ, हेलीवाल, सहित गणमान्य नागरिक, युवा, और समाजसेवी शामिल हुए। कृषि विज्ञान केंद्र कोंडागांव के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ओमप्रकाश और डॉ. संध्या सिन्हा, प्रमुख समाजसेवी भीखम चंद गोलछा, शांतिलाल गोलछा, ऋषम जैन, ज्योति जैन, विनोद बाफना, सुरभि बाफना, इंदल सोनी, और संध्या सोनी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम का संचालन जेसी लीना नेताम ने किया। इस आयोजन की व्यवस्था में एलओ कोऑर्डिनेटर जेसी सेन. पुष्पेंद्र सचान, सचिव एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी सयंम गोलछा, कार्यक्रम समन्वयक जेसी पूनम पाणिग्रही, एलओ प्रभारी जेसी सेन,कुंदन साहू,अशोक बघेल,हर्षा गोलछा,पंकज द्विवेदी, शिखा गोलछा, और अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन समाज सेवा और नेतृत्व के प्रति समर्पण के संदेश के साथ हुआ। जेसीआई कोंडागांव स्टार ने इस आयोजन के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के विकास की दिशा में एक और सार्थक कदम बढ़ाया है।
Post a Comment