सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारत माता पूजन कर्यक्रम धूमधाम सें किया गया
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारत माता पूजन कर्यक्रम धूमधाम सें किया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी )नगर के श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां -खीरी में
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा संपन्न किया गया
जानकारी के अनुसार
भारत माता पूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से नगर पलिया में भारत माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देश की एकता एवम् अखंडता को बनाये रखने का संकल्प लिया। नगर के श्री तेज महेन्द्रा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम् पुष्पार्चन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
विद्यालय के आचार्य प्रणव जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा "कि भारतीय इतिहास को लेकर भ्रामक स्थिति पैदा करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गांव-गांव में भारत माता का पूजन जरूरी है। इसके जरिए भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकता है। हम अपने देश को भारत माता कहते हैं। इस वैभव संपन्न भूमि पर राम और कृष्ण जैसी विभूतियों ने जन्म लिया।राम ने न सिर्फ रावण जैसे आततायी का वध किया वरन् शबरी के बेर खाकर समरसता का संदेश भी दिया।
ऐसी पावन धरती पर बहुत सी बर्बर विदेशी ताकतों ने आक्रमण किए।इन्ही ताकतों ने देश की सनातन संकृति को नष्ट करने का प्रयास किया।यहां तक कि कुंभ जैसे महापर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई।मगर सैकड़ों देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान एवम् पुरुषार्थ के चलते भारत फिर से उठ खड़ा हुआ । ऐसे में नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति से परिचय कराने और संस्कारों को बचाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत माता पूजन कार्य का सुभारम्भ किया कहा देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने के लिए भारत माता पूजन बेहद जरूरी है। और उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि
'"मैं जिऊं और मरूं हिंद के वास्ते,मुझको भारत के जैसा वतन चाहिए " साथ ही विद्यालय के भैया /बहनों एवं आचार्य बंधुओ एवं आचार्या बहनों ने भी भारत माता के जयकारे लगाएं l कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान राम प्रताप सिंह ने विद्यालय के बच्चों से कहा कि "नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोहम्।
महामङ्गले पुण्यभूमे त्वदर्थे पतत्वेषकायो नमस्ते नमस्ते।।"
अर्थात वात्सल्य मयी मातृ भूमि, तुम्हें सदा प्रणाम करता हूँ। इस मातृभूमि ने अपने बच्चों की तरह प्रेम और स्नेह दिया है। हम सब सुखपूर्वक इस हिन्द भूमि पर बड़े हुए है यह भूमि मंगलमय और पुण्यभूमि है। इस भूमि के लिए में अपने नश्वर शरीर को मातृभूमि के लिए अर्पण करते हुए इस भूमि को बार बार प्रणाम करता हूँ।" विद्यालय में आए हुए सभी आगंतुक सम्मानित महानुभावों को आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पलिया नगर के नगर कार्यवाह श्रीमान अभिषेक शुक्ला,
महाविद्यालय के विद्यार्थी कार्य प्रमुख पारिजात , जिला महामंत्री सीमा जागरण मंच से पवन, पूर्व खंडशारीरिक प्रमुख जितेंद्र, विद्यार्थी परिषद से सुभय,स्वयं सेवकश्यामू सँग आदित्य,
सीमा जागरण मंच प्रदेश उपाध्यक्ष शिवपाल सिंह, प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी समेत तमाम सम्मानित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
Post a Comment