राजकीय महा विद्यालय मे एक माह चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
राजकीय महा विद्यालय मे एक माह चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर शपथ दिलाई गई
@ डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी )नगर के श्री गुरु गोविन्द सिंह महराज राजकीय
महाविद्यालय मे सड़क
सुरक्षा माह का आयोजन किया गया जिसमे छात्र छात्राओं की निबंध और भाषण सँग पोस्टर प्रतियोगिताओं कराई गई इसमे बिजेता रहे बच्चों को सम्मानित किया गया इसके अलावा प्राचार्य डासूर्य प्रकाश शुक्ला सँग इतिहास प्रवक्ता रवि भूषण सिंह, कार्यक्रम अधिकारी डा वसीम खान, वरिष्ठ सहायक विश्राम राणा, सहायक आकर्ष विश्वकर्मा आदि सड़क सुरक्षा सें संबंधित उपयोगी जानकारी देकर छात्र छात्राओ को जागरूक करते हुए
प्राचार्य डा सूर्य प्रकाश शुक्ला नें बच्चों और स्टॉफ को शपथ भी दिलाई
Post a Comment