जौनपुर:नरेंद्र मोदी विचार मंच ने किया खिचड़ी भंडारे का आयोजन
जौनपुर:नरेंद्र मोदी विचार मंच ने किया खिचड़ी भंडारे का आयोजन
जौनपुर ।
जनपद की गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाब युसूफ रोड पर एक विशाल खिचड़ी भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर तमाम जरूरतमंद लोगों को खिचड़ी के दिन प्रयोग होने वाले सामान लाई चूड़ा गट्टा आदि पैकेट में बनकर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर कोतवाल मिथलेश कुमार मिश्रा ने फीता काटकर व मा भारती ने किया।तदुपतं नरेंद्र मोदी विचार मंच के जिला अध्यक्ष द्वारा अंग वस्तावरण देकर सम्मानित किया गया ।खिचड़ी सहभोज में लगभग 500 से अधिक लोगों ने खिचड़ी का आनंद उठाया।
जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने कहा कि गंगा जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए खिचड़ी सहभोज का आयोजन किया गया है लोगों ने खिचड़ी प्रसाद के रूप में ग्रहण किया है आपसी भाईचारा और एकता बनाए रखना के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है और आगे भी किया जाता रहेगा जिसमें सभी की सहभागिता है। इस अवसर पर नरेंद्र मोदी विचार मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post a Comment