कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण में गदगद दिखे एसपी
कोतवाली के आकस्मिक निरीक्षण में गदगद दिखे एसपी
बदलापुर
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने रविवार को देर सायं कोतवाली बदलापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। कोतवाली परिसर में दाखिल होते ही उन्होंने मय प्रभारी निरीक्षक सहित अन्य उपनिरीक्षकों का लोकेशन लिया। सीओ प्रतिमा वर्मा सहित सभी विवेचकों से सम्बन्धित विवेचना के त्वरित निस्तारण पर उन्होंने संतोष जताया। इसके बाद मालखाना , शौचालय , बन्दी गृह ,मुकदमाती वाहन ,बैरेक , रसोईघर , निर्माणाधीन पुलिस आवास ,स्टेशन डायरी आदि के रख रखाव ,साफ सफाई पर उन्होंने प्रशन्नता जतायी। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि सीओ प्रतिमा वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे सहित सभी विवेचकों विवेचना ससमय गुणवत्ता पूर्ण की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोतवाली बदलापुर की पुलिसिंग अच्छी है। पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे से क्षेत्र में गश्ती एवं संदिग्ध वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने कोतवाली के सामने स्थित महाबली हनुमान मंदिर में श्री बजरंग बली का दर्शन पूजन किया।
Post a Comment