Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बजाज चीनी मिल खम्भारखेड़ा द्वारा ग्राम पिपरागूम में आयोजित की गयी कृषक गोष्ठी

 बजाज चीनी मिल खम्भारखेड़ा द्वारा ग्राम पिपरागूम में आयोजित की गयी कृषक गोष्ठी



# डीपी मिश्रा 

खंभारखेडा (खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खम्भारखेड़ा के परिक्षेत्र के ग्राम पिपरागूम में बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के सम्बन्ध कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कृषक प्रशिक्षण में उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहाॅपुर के पूर्व वैज्ञानिक डा० वी.सी. जादौन, चीनी मिल खम्भारखेड़ा के महाप्रबन्धक (गन्ना) पुष्पेन्द्र ढाका, सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) राजेन्द्र सिंह, सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना) राज सिंह, उप प्रबन्धक (गन्ना) प्रेमशंकर शुक्ला सहित सैकडों किसान मौजूद रहे। 

डा0 वी.सी.जादौन द्वारा प्रति इकाई गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषकों से प्रजाति का सही चुनाव, गन्ने की लाइन से लाइन दूरी कम से कम 4 फिट रखने तथा मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी तथा वैज्ञानिक तकनीकी अपनाने पर जोर दिया इसके अतिरिक्त कृषकों को गन्ने की फसल पर लगने वाले कीट एवं बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। किसानों को गन्ने की स्वीकृत किस्मों, बीज का उपचार (थायोफिनिट मिथाइल द्वारा) एवं भूमि उपचार (ट्राइकोडर्मा द्वारा), गन्ना उत्पादन तकनीक, सिंगल बड तकनीक द्वारा गन्ना पौध तैयार करने, बसन्तकालीन गन्ना बुवाई, ट्रेंच विधि, कार्बनिक खाद, रासायनिक उर्वरकों का संतुलित प्रयोग, पेड़ी गन्ना प्रबन्धन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। 

चीनी मिल खम्भारखेड़ा के महाप्रबन्धक (गन्ना) द्वारा बताया गया कि किसी भी दशा में प्रतिबन्धित प्रजातियों अथवा अस्वीकृत एवं अन्य राज्यों की विकसित प्रतिबन्धित प्रजातियों की बुवाई कदापि ना करें। बसन्तकालीन गन्ना बुवाई में बुवाई से पूर्व बीज को फंफूदीनाशक एवं कीटनाशक से पूरी रात पानी के घोल में शोधित करके खेत को ट्राइकोडर्मा से शोधित करने के उपरान्त दो आंख के टुकडे़ की बुवाई करें। बसन्तकालीन गन्ना बुवाई में उन्नातिशील गन्ना प्रजातियों (को.0118, को.15023, को.लख.14201, को.शा.13235, को.लख.16202, को.शा.17231 एवं जलप्लावित क्षेत्र हेतु को.शा.13231, को.98014 एवं को.लख.94184) का ही चयन करें और ट्रैन्च विधि के माध्यम से गन्ना बुवाई करें।

इस मौके पर चीनी मिल के वरि0 उपाध्यक्ष /युनिट हेड अवधेश कुमार गुप्ता जी का संदेश कृषकों में साझा करते हुए बताया कि बसन्तकालीन गन्ना बुवाई ट्रैंच विधि (4 फिट) अथवा दूरी विधि (3 से 3.5 फिट) से ही करें जिससे गन्ने के उत्पादन में बढोत्तरी होगी। चीनी मिल ने गत सत्र का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है और वर्तमान सत्र के गन्ना मूल्य भुगतान की शुरूआत कर दी गयी है अतः कोल्हूओ/खाण्डसारियों पर अपना गन्ना न बेचकर अपना बेसिक कोटा मजबूत करें जिससे आगामी पेराई सत्र में लाभ प्राप्त हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं