वसुंधरा योजना में अवैध निर्माणों के काटे गये बिजली कनेक्शन।
वसुंधरा योजना में अवैध निर्माणों के काटे गये बिजली कनेक्शन।
मोहित त्यागी
स्वतंत्र पत्रकार
परिषद के अधिक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल के प्रयासों से प्रदेश में अवैध निर्माणों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई ऐसा पहली बार हो रही है।
गाजियाबाद, 28 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की वसुंधरा योजना गाजियाबाद में परिषद के अधिक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल के दिशा-निर्देश पर विभिन्न सेक्टर में निर्माण खण्ड -1 की टीम के द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न / अतिरिक्त निर्माण वाले भवनों के पावर कार्पोरेशन के साथ संयुक्त अभियान चलाकर के बिजली के कनेक्शन निरंतर काटे जा रहे हैं। आज भी टीम के द्वारा 8 - अवैध निर्माणों के विद्युत विच्छेदन कराये गये हैं, परिषद की टीम ने
सेक्टर 14 के 713, 749, 751, सेक्टर 12 के 900, 663, सेक्टर 4सी के 2121 व सेक्टर 2बी के 675, 676 भवनों के बिजली कनेक्शन काटे गये हैं।
यहां आपको बता दें विगत कुछ ही माहों में जब से अधिक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल की पोस्टिंग वसुंधरा में हुई है तब से अब तक गाजियाबाद की वसुंधरा योजना में 34 भवनों के बिजली कनेक्शन काटे जा चुके है और संभवतः पूरे प्रदेश में अवैध निर्माणों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई ऐसा पहली बार हो रही है कि पावर कार्पोरेशन द्वारा आवास विकास परिषद के अनुरोध पर अवैध निर्माणों का विद्युत विच्छेदन किया जा रहा है।
Post a Comment