थाना मझगई पुलिस द्वारा (02) नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किया।
थाना मझगई पुलिस द्वारा (02) नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किया।
मृत्युंजय चौधरी श्री न्यूज़ 24 अदिति न्यूज़
मझगई:-पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मझगई पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक (11.02.2025) (12.02.2025) को (02) नफर वांरण्टी अभि०गण (1)अर्जुन सिंह पुत्र नाजिर सिंह नि०ग्राम नयापुरवा मजरा खैरहना थाना मझगई जिला खीरी सम्बन्धित मु०सं०(64-9495) अ0स० रेंन्ज मझगई धारा (26) एफ० एक्ट थाना मझगई जिला खीरी (2)प्रेम कुमार उर्फ भूरे निवासी ग्राम गुलरा भगवन्तनगर थाना मझगई जिला खीरी सम्बन्धित वाद संख्या (5961/09) धारा (9,29,31,35(6),39,51(1),57 F ACT) रेंज दक्षिण सोनारीपुर जिला खीरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय लखीमपुर खीरी के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है।
Post a Comment