Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं निखारने की जरूरत -डीएम।

 ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं निखारने की जरूरत -डीएम।



जेईई मेंस के टॉपर विवेक गुप्ता को किया सम्मानित।


महराजगंज


क्षेत्र के एबीएस इंटर नेशनल स्कूल पर बुधवार को आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।ऐसे में विद्यालय के चेयरमैन ने अंग वस्त्रम व बूके देकर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि जौनपुर जिलाधिकारी डॉ दिनेश सिंह ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी प्रतिभा छुपी हुई है जिसे निखारने की जरूरत है शिक्षक और परिजन और बच्चों को शिक्षा देने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा जेईई मेंस परिक्षा में 99.8333 अंक प्राप्त करने वाले छात्र विवेक कुमार गुप्ता पुत्र दिनेश गुप्ता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।मौके पर विद्यालय चेयर मैन संजय सिंह,बदलापुर उपजिलाधिकारी योगिता सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल,डायरेक्टर सतीश सिंह,विवेक श्रीवास्तव, कंचन सहित गणमान्य लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं