राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा 12फ़रवरी को सम्पूर्णनगर में संत रविदास जयंती धूमधाम सें मनाएगी
राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा 12फ़रवरी को सम्पूर्णनगर में संत रविदास जयंती धूमधाम सें मनाएगी
@डीपी मिश्रा
पलियाकलां (खीरी )राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा द्वारा संत रबिदास की जयंती 12फ़रवरी को तहसील इलाका के कस्बा सम्पूर्णनांगर में धूमधाम सें मनाई जायेगी, इसकी तैयारी जोर शोर सें शुरू कर दी गई हैँ,
राष्ट्रीय भोजपुरी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन प्रसाद गोंड नें बताया कि संत रविदास भक्तिआंदोलन के एक भारतीय रहस्यवादी कवि एवं महान संत थे जिन्होंने जाति का भेदभाव मिटाकर नागरिकों को एकजुट करने के लिए प्रोत्साहित किया था इस महान संत का जन्म माघ माह की पूर्णिमा को 1सन 433 में रविवार के दिन हुआ था,
इस महान संत की जयंती 12 फ़रवरी को पलिया तहसील के कस्बा सम्पूर्णनगर में धूमधाम सें मनाई जायेगी
उन्होंने बताया कि इसकी तैयारियां जोरशोर सें शुरू कर दी गई हैँ, जयंती समारोह को भव्य बनाये जाने के लिए लोगों सें जनसंपर्क करने का अभियान चलाकर उनको जागरूक किया जा रहा हैँ,
प्रदेश अध्यक्ष नें नागरिकों सें जयंती समारोह में शामिल होने की अपील की हैँ
Post a Comment