सालाना गुलशन ए रजा कॉन्फ्रेंस व जश्ने दफ्तर बंदी 20 फरवरी
सालाना गुलशन ए रजा कॉन्फ्रेंस व जश्ने दफ्तर बंदी 20 फरवरी
@डीपी मिश्रा
पलिया कला खीरी। नगर में स्थित मदरसा गुलशन ए रजा की होने वाली सालाना कांफ्रेंस को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मदरसे के प्रबंधक कारी जाकिर अली ने की बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त कर कॉन्फ्रेंस को कामयाब बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए। जिस पर सभी से विचार विमर्श के बाद बाहर से आने वाले उलेमाओं के नाम पर सभी की सहमति से फेहरिस्त जारी की गई। जिसमें हिंदुस्तान के कोने-कोने से आने वाले उलेमाओं के नाम इस प्रकार है। सैयद खुर्शीद मियां खैराबादी कारी निसार कोलकाता पश्चिम बंगाल मुफ्ती ताहिर राजा रामपुर शायर ए इस्लाम गुलाम नूर ए मुजस्सम उन्नाव अजहर राजा नूरी कानपुर नकीब अहले सुन्नत अशरफ बिलाली फरीदपुर मदरसे के प्रबंधक कारी जाकिर अली ने बताया यह कॉन्फ्रेंस पिछले 14 वर्षों से लगातार हो रही है। जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को हिफज़ व कारी पढ़ाई पूरी करने वाले बच्चों पर दस्तार की जाती है। मदरसा गुलशन ए रजा की अबकी से यह 14 वी कॉन्फ्रेंस जिसमें हिफ़्ज मुकम्मल करने वाले बच्चों में मोहम्मद शाबान अब्दुल रहमान मोहम्मद कैफ शबाब अली मोहम्मद ताहिर के सर पर दस्तार की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से मौलाना मोहम्मद आफाक हाफिज अशरफ कारी मोहम्मद उमर मौलाना महमूद बेग हाफ़िज़ अय्यूब राजा खान इरशाद आढ़ती मो० हफीज मेहराब अंसारी इकराम अली मोहम्मद अकरम तनवीर इदरीसी कलीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
Post a Comment