Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला मैं स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का 28 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम सें मनाया गया

 बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला मैं स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का 28 वाँ वार्षिकोत्सव धूमधाम सें मनाया गया 


@डीपी मिश्रा 

गोलागोकरननाथ( खीरी )

बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला मैं स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का 28 वाँ वार्षिकोत्सव आज बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । मंदिर के पुजारी दयानंद पांडे ने मुख्य यजमान चीनी मिल के यूनिट हेड जितेन्द्र सिंह जादौन व  उनकी पत्नी श्रीमती सीमा सिंह के द्वारा  वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से ए के पांडे ,पीएस चतुर्वेदी , पीसी गुप्ता, आरके मिश्रा, संदीप कटियार,अनुराग गुप्ता,  धर्मेंद्र सचान, चेतराम सिंह,  रितेश दुवे सहित श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी नगर के गणमान्य नागरिक  उपस्थित रहे।

हवन पूजन एवं आरती के उपरांत सभी भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया ।नगर के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों एवं ब्राह्मणों को वस्त्र व दक्षिणा देकर भोजन कराया गया।

कोई टिप्पणी नहीं