Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

भवानीगढ़ के खिलाड़ियों ने देवरिया को पराजित कर जीता फाइनल

 भवानीगढ़ के खिलाड़ियों ने देवरिया को पराजित कर जीता फाइनल 



महराजगंज जौनपुर 


क्षेत्र के सराय पड़री में एमटीएच बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छब्बीस टीम के खिलाड़ियों ने भाग लिया वही फाइनल में देवरिया जिला और जौनपुर भवानीगढ़ की टीम पहुंची।दोनो के बीच तीन राउंड का मैच खेला गया जिसमें भवानीगढ़ के खिलाड़ी देवरिया के खिलाड़ियों को दो एक से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ सपा नेता तनुज पाण्डेय ने फीता काटकर किया।इस दौरान उन्होंने कहा खेलकूद प्रतियोगिता से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास और प्रतिभा में निखार आता है। इस दौरान आयोजक मनीष टेंट हाउस पंडरी चौराहा,इंद्रजीत यादव,अतुल यादव,डा राजेन्द्र प्रसाद, राज बहादुर आजाद अजय प्रदीप संतोष सनी डेविड वीरू अजय यादव सहित क्षेत्रीय लोग रहे।

कोई टिप्पणी नहीं