पलिया बार एसोसिशन का धूमधाम सें सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
पलिया बार एसोसिशन का धूमधाम सें सम्पन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी)पलिया बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम सें सम्पन्न हुआ, जिसमे नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप
मेनरो सँग उपाध्यक्ष, महामंत्री आदि पदाधिकारीयों नें पद और गोपनीयता की विधि विधान सें शपथ ग्रहण की समारोह के मुख्य अतिथि यूपी बार कौन्सिल के सदस्य /पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला रहे जबकि विशिष्ठ अतिथि जिला अधिवक्ता संघ एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष राज कुमार त्रिवेदी के साथ जी संघ अध्यक्ष कमलाकांत दीक्षित, एसडीएम रत्नाकर मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गुप्ता रहे समारोह की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाने के साथ मालयार्पण के साथ की गई,
जानकारी के अनुसार पलिया बार एसोसिएशन द्वारा तहसील परिसर मे धूमधाम आयोजित किये गए शपथ ग्रहण समारोह मे नव निर्वाचित पदाधिकारियों नें पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की
समारोह में बीते दिनों हुए चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों को विजई रहे अध्यक्ष प्रदीप मेनरो को
जिला बार संघ एल्डर्स कमेटी अध्यक्ष राजकुमार त्रिवेदी नें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष :- राजेन्द्र कुमार राठौर, के साथ ही संयुक्त विजेता रहे महामंत्री विष्णु कुमार शुक्ला सँग बनारसी लाल चौधरी,
कोषाध्यक्ष :- राम भक्त, संयुक्त मंत्री :- कौशल किशोर नाग,
पुस्तकालयअध्यक्ष रमेश चंद्र, अंकेक्षक मोहम्मद यूनुस को जिला बार संघ अध्यक्ष कमलकांत दीक्षित नें बिधि विधान सें संयुक्त रूप सें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई समारोह कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट बिकास गुप्ता नें किया
इस अवसर पर तहसील के अधिवक्ता जीवन प्रकाश मेनरो, जय प्रकाश चौबे, शारदा प्रसाद राणा, जय प्रकाश त्रिपाठी,असर्फी लाल,दिनेश दीक्षित, राजा राम वर्मा, डीपी मिश्रा, जगदीश सोनी, सुरेश ओझा,अनिल सिंह चौहान, अमित महाजन,दीपक पाण्डेय,अजीत सिंह, संजय कुमारी, श्रीश द्विवेदी,
कमलेश कुमार,, इंतजार हुसैन, दीपक पाण्डेय सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे
Post a Comment