नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बसंत पंचमी
नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बसंत पंचमी
पर सरस्वती पूजन सँग विद्यारम्भ संस्कार कराया गया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी ), नगर (के सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पलिया में सरस्वती जन्मोत्सव, विद्यारम्भ संस्कार एवं मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम धूमधाम के साथ सम्पन्न*
आज दिनांक 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पलिया कलां- खीरी के प्रांगण में सरस्वती पूजन, विद्यारंभ संस्कार एवं मातृ/ पितृ पूजन का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान रत्नाकर मिश्रा जी उप. जिलाधिकारी -पलिया रहे उनका स्वागत विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन जी , प्रबंधक रामबचन तिवारी जी ,पलिया नगर के व्यवसाई विजय नारायण महेन्द्रा जी, संरक्षक कृष्ण कुमार मालपनी जी, प्रधानचार्य राम प्रताप सिंह जी ने तिलक वंदन घोष के साथ किया l सभी अतिथि महानुभावों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पित कर उनका चन्दन वंदन किया । इसके पश्चात नगर के आए हुए सभी सम्मानित अभिभावक व भैया बहनों के साथ मां सरस्वती की वंदना की l उप. जिलाधिकारी श्री रत्नाकर मिश्रा जी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि *"सा विद्या या विमुक्तये"* अर्थात जो विद्या मुक्ति का साधन है, वही सच्ची विद्या है l
इसके पश्चात विद्यालय के आचार्य श्री सुनील जी व पुजारी श्री विपिन जी ने निर्देशन में सुंदरकांड पाठ एवं विद्यालय के भैया/ बहनों व अभिभावक बंधुओ के द्वारा हवन पूजन, सभी नौनिहालों का पाटी पूजन (विद्यारम्भ संस्कार)मातृ -पितृ पूजन, एवं आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ
इसके पश्चात विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, सूर्यकांत त्रिपाठी जी के जन्म दिवस के अवसर पर व वीर हकीकत राय का बाल दिवस पर विद्यालय के भैया/ बहनों ने सुविचार प्रस्तुत किये l विद्यालय के प्रबंधक श्री बचन तिवारी जी ने आए हुए सभी सम्मानित आगंतुक अतिथि महानुभाओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः ।
यत्रैतास्तु न पूज्यन्ते सर्वास्तत्राफलाः क्रियाः ।। "अर्थात जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं और जहाँ स्त्रियों की पूजा नही होती है, उनका सम्मान नही होता है वहाँ किये गये समस्त अच्छे कर्म निष्फल हो जाते हैं। और उन्हों ने यह भी कहा कि *"विद्या ददाति विनयम"* अर्थात विद्या से विनय मिलता है और विनय से पात्रता मिलती है " इस शुभ अवसर पर अपने विद्यालय में आए मुख्य अतिथि के रूप में उप.जिलाधिकारी रत्नाकर जी, विद्यालय के अध्यक्ष चाँद कुमार जैन जी, विद्यालय के प्रबंधक राम बच्चन तिवारी जी, कन्या भारतीय की अध्यक्ष श्रीमती गुड़िया तिवारी जी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह जी एवं उनके धर्मपत्नी श्रीमती रीता जी आदि सम्मानित अतिथि गणमान्य ,आचार्य बंधु-भगिनी उपस्थित रहेl कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया l
Post a Comment