Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

वर्सोवा में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने की मांग अवनीश तीर्थराज सिंह ने किया।

 वर्सोवा में फायर ब्रिगेड स्टेशन बनाने की मांग अवनीश तीर्थराज सिंह ने किया।



मुंबई। मुंबई कांग्रेस महासचिव व उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के कार्याध्यक्ष एड.अवनीश तीर्थराज सिंह ने वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में फायर ब्रिगेड बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जोगेश्वरी ( पश्चिम ) के ओशिवारा फर्नीचर मार्केट में गत दिनों भीषण आग लगने की घटना हुई जिसमें कई फर्नीचर गोदाम जलकर राख हो गए और ये घटना पहली बार नहीं हुई है ऐसी कई घटनाएं पिछले कई सालों से ओशिवारा और वर्सोवा क्षेत्र में हुई जिसमे फायर ब्रिगेड नजदीक ना होने से भारी नुकसान होता है।


अवनीश सिंह ने कहा कि डीपी प्लान के अनुसार फायर ब्रिगेड स्टेशन के निर्माण के लिए चित्रकूट मैदान के पास आरक्षित जगह दिया गया है। सिंह ने वर्सोवा विधानसभा निवासियों की सुरक्षा के लिए मनपा आयुक्त व फायर ब्रिगेड विभाग को पत्र लिख कर आरक्षित जगह पर फायर स्टेशन बनाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं