Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

अँधेरी में मनाया गया पत्रकार दिनेश सिंह का जन्मदिन।

 अँधेरी में मनाया गया पत्रकार दिनेश सिंह  का जन्मदिन।


-------------------------

मुम्बई-15 फरवरी सुप्रसिध्द आर.टी. आई एक्टिविस्ट न्यूज़ वॉल्यूम पत्रिका के संपादक, सामाजिक समस्याओं से सदैव सरोकार रखने वाले समाज सेवक राजू राठौड़ ने अपने परम मित्र हम रामजी के रामजी हमारे हैं सेवा ट्रस्ट मुम्बई के सहसचिव एवं पत्रकार दिनेशप्रताप सिंह जी का जन्मदिन अँधेरी पूर्व स्थित पल्लवी होटल में बड़ी धूम धाम से मनाया।इस अवसर पर राजू राठौर ने दिनेशप्रताप सिंह को धर्म, समाज की सेवा में रुचि रखने वाला मृदुभाषी सृजनशील निष्पक्ष पत्रकार बतलाते हुए कहा कि, ऐसे प्रत्येक व्यक्ति का जन्मदिन मनाना हमारा कर्तव्य है।गौर तलब है कि, समाज के ऐसे व्यक्तित्व का सम्मान राजू राठौड़ अपने पत्रकार मित्रों  के साथ बड़ी धूमधाम से करते रहते हैं इसी भाव के साथ पत्रकार  दिनेशप्रताप सिंह के जन्मदिन पर न्यूज़ वॉल्यूम के संपादक राजू राठौर ने स्नेह भोज का आयोजन किया जिसमें  संपादक राजू राठौड़,दिनेशप्रताप सिंह,पत्रकार राजेश पाण्डे, डॉ. पन्नेलाल विश्वकर्मा, ए. टी. न्यूज के संपादक किशोर यदुवंशी आदि ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हुए  पत्रकार दिनेशप्रताप सिंह को जन्मदिन की शुभकामना देते हुए ऐसे आयोजन की प्रसंशा करते हुए न्यूज़ वॉल्यूम पत्रिका के संपादक राजू राठौर को धन्यवाद  ज्ञापित किया। 

 दिनेशप्रताप सिंह को उनके जन्मदिन पर आचार्य विनोबा भावे के अनुयायी अलख नारायण चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार लाल शेखर सिंह, पत्रकार शीतला प्रसाद,उत्तम पाण्डे, शिवकुमार तिवारी,प्रेम चौबे,  समाज सेवक बसंत मिश्रा, रमेश मिश्रा,रामाश्रय उपाध्याय,डॉ शिवश्याम तिवारी, रामा चौबे, बाबा तिवारी, रमेश चौबे, जनप्रहार सेवा संघ के अध्यक्ष रविकांत शुक्ला, तरूणा ताई कुम्भार,डॉ स्वामीनाथ शर्मा आदि गण मान्य लोगों ने भी  बधाई दिया।

कोई टिप्पणी नहीं