Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

सबसे लचर तर्क है-भारत की जनसंख्या बहुत ज़्यादा है, इसलिए इस तरह के हादसे होते हैं.

 सबसे लचर तर्क है-भारत की जनसंख्या बहुत ज़्यादा है, इसलिए इस तरह के हादसे होते हैं.



अगर जनसंख्या ज़्यादा है, तो उसी जनसंख्या में से अधिक सुरक्षाकर्मी भर्ती करिए, ज़्यादा कारीगर, इंजीनियर, मज़दूर तैयार करिए ताकि हर रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हाईवे पर आवश्यक बुनियादी ढांचे का विस्तार हो.


उसी जनसंख्या से अधिक रेलगाड़ियाँ बनवाइए, नई पटरियाँ बिछवाइए, अधिक स्टेशन और फुटओवर ब्रिज तैयार करिए ताकि भीड़ को बेहतर तरीके से संभाला जा सके.


भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिक सिविल वॉलंटियर्स, ट्रैफिक मैनेजर्स और व्यवस्थापक तैनात करिए.


जनसंख्या को रातोंरात गायब नहीं किया जा सकता, लेकिन सबकी साझी इच्छाशक्ति से जल्दी समाधान जरूर निकाला जा सकता है.


सिस्टम का बचाव करने के लिए इससे ज़्यादा तर्कसंगत वजहें ढूंढिए-यह तर्क तो निकम्मेपन को ढकने की सबसे सतही कोशिश है. मण्डल कॉर्डिनेटर राजकुमार सिंह श्री न्यूज़ 24।

कोई टिप्पणी नहीं