Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

बजाज चीनी मिल खम्भारखेड़ा गन्ना विकास विभाग लखीमपुर खीरी द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई के संबंध ग्राम दुवन्नी में आयोजित की वृहद कृषक सभा

 बजाज चीनी मिल खम्भारखेड़ा  गन्ना विकास विभाग लखीमपुर खीरी द्वारा  बसंतकालीन गन्ना बुवाई के संबंध ग्राम  दुवन्नी  में आयोजित की वृहद कृषक सभा


@डीपी मिश्रा 

खंभारखेडा (  खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल खम्भारखेड़ा के परिक्षेत्र के ग्राम दुवन्नी में बसन्तकालीन गन्ना बुवाई के सम्बन्ध एक बृहद कृषक सभा का आयोजन किया गया। 


ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खम्भारखेड़ा  सुरेश कुमार चौधरी, चीनी मिल खम्भारखेड़ा के महाप्रबन्धक (गन्ना) पुष्पेन्द्र ढाका, सहायक महाप्रबन्धक (गन्ना)  राजेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी अनूप कुमार अवस्थी सहित काफी संख्या में किसान एवं विभागीय स्टाफ मौजूद रहे। 


ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई में आधुनिक वैज्ञानिक तकनीकों के प्रयोग, गन्ना किस्म को०15023, को.शा. 13235, को. लख. 14201 तथा अन्य नवीनतम किस्मों की बुवाई लाइन से लाइन 4 फिट की दूरी रखते हुए करने की सलाह दी। साथ ही गन्ना विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उनका लाभ उठाने हेतु कृषकों को आगाह किया। 


महाप्रबन्धक गन्ना द्वारा बसंतकालीन गन्ना बुवाई, भूमि शोधन, बीज शोधन के साथ, प्रति इकाई गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषकों से प्रजाति का सही चुनाव, गन्ने की लाइन से लाइन दूरी कम से कम 4 फिट रखने तथा मृदा परीक्षण के आधार पर उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी तथा वैज्ञानिक तकनीकी अपनाने पर जोर दिया,  कृषकों को गन्ने की फसल पर लगने वाले कीट एवं बीमारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।

श्री ढाका ने बताया कि बजाज हिन्दुस्थान शुगर मिल खंभारखेडा द्वारा गन्ना विकास की तमाम योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें गन्ना बीज,खाद, भूमि प्रशिक्षण एवं कीटनाशक दवाएं सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जा रही है , अतः किसान भाई अपना गन्ना मिल को आपूर्ति कर बेसिक कोटे को भी मजबूत करें तथा चीनी मिल द्वारा मिलने वाले लाभ का फायदा उठा सके। उन्होंने ने यह भी बताया कि किसानों में जागरूकता लाने के लिए लगातार यह क्रम जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं