Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

व्यापार मंडल जिला महामंत्री अमित महाजन नें केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बजट बताया

 व्यापार मंडल जिला महामंत्री अमित महाजन नें  केंद्रीय बजट  को ऐतिहासिक बजट बताया 


@डीपी मिश्रा 

पलिया कलां (खीरी ) व्यापार मंडल जिला महामंत्री अमित महाजन नें भारत सरकार द्वारा पेश किये गए बजट की तारीफ करते हुए उसे ऐतिहासिक बताकर उसे ऐतिहासिक बजट   बताया हैँ 

उल्लेखनीय हैँ कि  भारत सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अमित महाजन नें कहा कि 

भारत सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट में कर दाताओं को 12 लाख रुपए तक की छूट मिलने पर इसको ऐतिहासिक कदम बताते हुए जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री अमित महाजन ने कहा कि आम बजट गरीबों, मध्यम वर्गीय के लिए और सभी के लिए शानदार बजट पेश किया गया है। शानदार बजट पेश करने के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के इस बजट से मध्यम वर्ग और सभी वर्गों सहित विभिन्न क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। कृषि क्षेत्र, चिकित्सा क्षेत्र और कई क्षेत्रों को उन्होंने कवर किया है। मैं इस बजट का स्वागत करता हूं।" साधुवाद देना चाहता हूं

कोई टिप्पणी नहीं