कुंभ तीर्थ यात्रियों के जत्थे को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने तिलक वंदन कर रवाना किया
कुंभ तीर्थ यात्रियों के जत्थे को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने तिलक वंदन कर रवाना किया
@डीपी मिश्रा
पलिया कलां (खीरी)
धर्म प्रचारक पंडित मुकेश कुमार पांडे के नेतृत्व में पलिया विधानसभा क्षेत्र से एक साथ साठतीर्थ यात्रियों का जत्था पलिया शहर के टेहरा तिराहे से बस द्वारा प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हुआ! जिसका भाजपा नेता रवि गुप्ता ने सभी तीर्थ यात्रियों को सभी सम्मानित पलिया विधान सभा क्षेत्र वासियों की ओर से तिलक वंदन कर अंगवस्त्र ओढ़ाकर सुखद एवं सफल यात्रा की मंगल कामना देते हुए रवाना किया! हर हर महादेव व जय गंगा मैया के जयकारों के उद्घोष से माहौल भक्ति मय हो गया
Post a Comment