Click now

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/41102/4

गोला चीनी मिल उपलब्ध करायेगी गन्ना बीज

 गोला चीनी मिल उपलब्ध करायेगी गन्ना बीज


@डीपी मिश्रा 

गोला गोकर्णनाथ ( खीरी) बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल गोला गेट क्षेत्र मे गन्ना विकास परिषद गोला के सभागार मे बसंत कालीन गन्ना बुबाई अभियान के अंतर्गत बृहद कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमे डॉ आर. डी. तिवारी(वरिष्ठ शस्य वैज्ञानिक) आशुतोष मधुकर (ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक)  बलवंत चौधरी (सचिव, गन्ना )एवं  पी. एस. चतुर्वेदी(वरिष्ठ महाप्रबंधक, गन्ना) उपस्थित रहे 

 जिसमे डॉ आर. डी तिवारी  द्वारा कृषकों को गन्ने की वैज्ञानिक विधि से गन्ने की उपज कैसे बढ़ाई जाये आदि पर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी । आशुतोष मधुकर द्वारा गन्ना विकास सम्बन्धी योजनाओं से अवगत कराया, साथ ही साथ गन्ना सचिव द्वारा कृषको को समिति की ओर से अनुदान पर कृषि यन्त्र उपलब्ध कराए जाने के संदर्भ में जानकारियां दी ।वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना पी एस चतुर्वेदी द्वारा कृषको को चीनी मिल की ओर से गन्ना बीज, भूमि शोधन हेतु ट्राइकोडरमा व बीज शोधन हेतु फफूंद नाशक, बायोफरटीलाईजर आदि  सुविधाएं   अनुदान पर दिया जा  रहा है इसके साथ ही साथ  अस्वीकृत / अनामित / रोग ग्रस्त/ प्रजातियां  जैसे:-COH-119,COPK-5191cos-08272,cos -91269,आदि की बुबाई कदापि ना करने तथा उनके स्थान पर ट्रेंच विधि द्वारा भूमि शोधन एवं बीज शोधन कर CO-0118,CO-15023,Colk-14201,आदि उन्नतशील प्रजातियों की बुबाई एवं पेड़ीप्रबंधन आदि के विषय मे विस्तार पूर्वक महत्वपूर्ण जानकारियां दी साथ ही साथ गन्ना मूल्य भुगतान सम्बन्धी जानकारियां भी दी. अपने बेसिक कोटा को बनाये रखने के लिए अपना गन्ना चीनी मिल को ही आपूर्ति करने के लाभ की जानकारी दी। द्वितीय पेडी रखने की सलाह दी। 

गोष्ठी मे गन्ना विकास समिति के संचालक गण  संजय सिंह, योगेश कुमार वर्मा एवं  बृजकिशोर तथा प्रगतिशील कृषक गण विजय कुमार वर्मा,  प्रशांत शुक्ला,  जितेंद्र वर्मा,  प्रताप सिंह,  अजीजउल्ला खान आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे,

 इसके पश्चात गन्ना टीम द्वारा मिल गेट के ग्राम बाबूपुर में कृषक अनिल कुमार, एवं ग्राम कपरहा के कृषक  आनंद त्रिवेदी के प्लॉट का भ्रमण किया जहाँ उपरोक्त कृषकों का भूमि शोधन, बीज शोधन के पश्चात ट्रेंच विधि द्वारा CO-0118 गन्ने की बुबाई हो रही थी, वहाँ पर उपस्थित अन्य कृषकों को भी इसी प्रकार गन्ना बुवाई की सलाह दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं